Read Time:42 Second
नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष डॉ विजेंद्र पाल सिंह ने बुधवार को नगर निगम के वित्त अधिकारी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने नई स्वच्छता समितियों के कर्मचारियों को जल्द बढ़ा हुआ मानदेय जारी करने की मांग की। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों को 350 प्रतिदिन की बजाय 500 रुपये के हिसाब से निगम मानदेय देना सुनिश्चित करे। उन्होंने नगर आयुक्त मनुज गोयल ने इस सबन्ध में ठोस कदम उठाने की मांग की।